Fri. Jan 10th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में किसान दिवस का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर 18 नवम्बर 2020

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में किसान दिवस का किया गया आयोजनblank blankblank

बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। उपस्थित किसानों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद में लापरवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को क्रय केन्द्रों पर आ रही समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि धान क्रय से संबधित समस्या के निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 05544-220222 व 9336707675 है। इसके अलावा जिलाधिकारी के सी0यू0जी0 नम्बर 9454417530 पर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करा सकते है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये।

जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को किसान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को आई0जी0आर0एस0 पर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे कि किसानों को योजनओं के बारे में जानकारी हो सके और उन्हें उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियों क्लिप बनाकर प्रचार-प्रसार कराये। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लाभार्थियों की सूची एन0आई0सी0 में फीडिंग कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, अधि0अभि0 ड्रेनेज खण्ड, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पश चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, सहायक निदेशक मत्स्य, विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(News 17 india एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post