Fri. Jan 10th, 2025

कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय एम0सी0एच0 बिंग में बैठक सम्पन्न हुई

सिद्धार्थनगर 18 नवम्बर 2020

कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय एम0सी0एच0 बिंग में बैठक सम्पन्न हुईblank blank

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कोरोना पॉजिटिव है और उन्हे होम आइसोलेट किया गया है, उन होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को कंट्रोल रूम से फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें तथा आवश्यक दवायें भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके सेंपलिंग की समीक्षा करें और होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों से फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें। कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रू-नाट मशीन एवं एण्टीजन किट की उपलब्धता तथा कराये गये टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आशा व ए0एन0एम0 घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 समीर सिंह, तथा अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post