Mon. Jan 6th, 2025

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी पीएम मोदी को चुनौती!! हिम्मत है तो दिल्ली में चुनाव करवा कर दिखाएं

blank

दिल्ली,दिनांक 06 अक्टूबर 2024

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी पीएम मोदी को चुनौती!!हिम्मत है तो दिल्ली में चुनाव करवा कर दिखाएं

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव करके दिखाएं। हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। नहीं तो मान लें कि वे हार गए, डर गए,केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली चुनाव से पहले एनडीए शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देने की घोषणा करेंगे तो हम खुद भाजपा के लिए प्रचार करूंगा। केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

केजरीवाल बोले- हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार नहीं बन रही है,मैंने कल टीवी पर एग्जिट पोल देखा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें पूरी तरह से खत्म हो रही हैं। पहला इंजन जून में फेल हुआ था,जब उन्हें 240 सीटें मिलीं। झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही होगा.तब दूसरा इंजन भी फेल हो जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है। दिल्ली में चुनाव आने वाले हैं, दिल्ली में आकर भाजपा वाले आकर कहेंगे कि डबल इंजन सरकार बना दो!! तब भाजपा वालों से पूछना कि 10 साल हरियाणा में डबल इंजन सरकार रही, आपने ऐसा क्या किया है कि लोग आपके नेताओं को अपने गांवों में नहीं जाने दे रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *