Sun. Jan 5th, 2025

ABVP परिषद द्वारा कैम्पियरगंज में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में हुए मुठभेड़ में शहीद CRPF के 23 जवानों को कैंडिल मार्च जलाकर अर्पित की गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

  1. ABVP परिषदblank blank द्वारा कैम्पियरगंज में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में हुुए मुठभेड़ में शहीद CRPF के 23 जवानों को कैंडिल मार्च जलाकर अर्पित की गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

——————————————————————-

अ0भा0 विद्यार्थी परिषद द्वारा कैम्पियरगंज में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के 23 जवान के प्रति कैंडिल मार्च एवम शोकसभा के द्वारा अर्पित की गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई पीपीगंज द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए कायराना नक्सली हमले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के 23 जवान वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कैण्डिल मार्च एवं शोकसभा के द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अभाविप इस दुःख की घडी में वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।
श्रद्धांजलि सभा में कैंपियरगंज तहसील विस्तारक अमन गोंड,नगर मंत्री अंकुर पांडेय,नगर उपाध्यक्ष आदर्श वर्धन पाठक,नगर आंदोलन प्रमुख शिप्पू सिंह मल्ल(जिला सोशल मीडिया प्रमुख) हिमांशु अग्रहरि, हियुवा से अमित सिंह मोनू,अनिकेत निषाद,विक्की शर्मा, गोविंद सहानी,आकाश पाल,निखिल वर्मा,आकाश गोंड, वीरेंद्र कुमार, आकाश, विजय जायसवाल,आकाश गुप्ता,दुर्गेश विश्वकर्मा, मुन्ना कुमार सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

( न्यूज़ 17 इंडिया परिवार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा की गई कायराना हरकत की घोर निंदा व भर्तस्ना करता है. हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जाँबाज जवानों को शत शत नमन करता है….) जय हिंद,

( गोरखपुर- कैम्पियरगंज से न्यूज 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post