सिद्धार्थनगर-17-09-020
ARTO आशुतोष शुक्ला ने अपने ऑफिस कार्यालय सिद्धार्थनगर में भगवान विश्वकर्मा के फोटो पर पुष्प माल्यार्पण एवम दीप जलाकर स्टाफ के साथ की पूजा
आज आर टी ओ ऑफिस कार्यालय सिद्धार्थनगर में ARTO आशुतोष शुक्ला जी की अध्यक्षता में भगवान विश्वकर्मा जी के फोटो पर माल्यार्पण कर विधि पुर्बक से भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा अर्चना किये। और पुरे स्टाफ में प्रसाद वितरण किये।
सभी स्टाफ के लोगो ने भी बारी बारी से पुष्प अर्पित कर भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा किये।
उनके साथ माल्यार्पण एवम पूजा करते समय आर आई सुशील कुमार यादव,
एम हुदा बाबू, बरिष्ठ सहायक हेमंत कुमार,अरविन्द वर्मा,सुरेश चन्द श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय सिंह,एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)