लखनऊ:-जुड़ी खबर
DGP ने दिखाये तेवर अचानक लखनऊ से 41 इंस्पेक्टर का हुआ तबादला भेजे गये दूसरे ज़िले मे![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
सीएम ने कहा ठीक करना है लखनऊ को ! कल DGP ने दिखाये तेवर ! आज अचानक लखनऊ से 41 इंस्पेक्टर का तबादला करके भेज दिये गये दूसरे ज़िले मे !
लखनऊ मे रहकर धंधों मे बिजी हो गये थे कुछ इंस्पेक्टर ! कोई कर रहा था ज़मीनों का धंधा तो कोई दे रहा था अपराधियों को संरक्षण ! लेकिन अभी कुछ चौकी इंर्जाज जो कि एक ही जगह पर २ह कर अच्छा पैसा जमीन से पैदा कर रहे है।