शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर /दिनाँक-10 दिसंबर 2022
GST की छापेमारी के बाद पिछले चार दिनों से अपने क्षेत्र की बंद दुकानों को व्यापारियों से मिलकर खुलवाया–विनय वर्मा
जिलाधिकारी व GST के अधिकारियों से बातचीत कर व्यापारियों के हित में आवश्यक पहलुओं पर विचार करने को कहा–विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शोहरतगढ़ में नगर में GST की छापेमारी के बाद पिछले चार दिनों से छोटे बड़े सभी व्यापारी बंधुओं ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया था।
हम अपने क्षेत्र में पहुँचकर सभी सम्मानित व्यापारी भाईयों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि आपके द्वारा चुनी गई केंद्र व प्रदेश में मे जो सरकार है वह व्यापारियों की हितैषी सरकार है।आप सबको किसी भी परिस्थितियों में डरने की जरुरत नहीं है। आज हम इस मुद्दे को लेकर तत्काल ज़िलाधिकारी सि0नगर तथा GST के अधिकारियों से बातचीत कर व्यापारियों के हित में आवश्यक पहलुओं पर विचार करने को कहा।
विधायक ने कहा कि हमने सभी व्यापारियों को आश्वासन देकर विगत दिनों से बंद सभी बंद दुकानों को पुनः खुलवाया।और उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमेशा व्यापारियों के हित की बात करते हैं, इसलिए किसी को बिना कारण डरने की कोई जरुरत नहीं है।
“शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा”