Sat. Mar 29th, 2025

MLC चुनाव में पैसे का प्रलोभन देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार/दो लिफाफे मे कुल 24000रूपये बरामद

दिनांक 08.04.2022 थाना लोटन जनपद सिद्घार्थनगर

MLC चुनाव में पैसे का प्रलोभन देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार/दो लिफाफे मे कुल 24000रूपये बरामद

डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अनील कुमार पाण्डेय थाना लोटन, के नेतृत्व मे आज दिनांक 08.04.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर जिल्ले की चाय की दुकान पर MLC चुनाव में पैसे का प्रलोभन देने के कारण कस्बा लोटन थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से अभियुक्त निरंजन चौरसिया पुत्र दुक्खी ग्राम महदेईया थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर पास से नियमानुसार जामा तलाशी के उपरांत 12000-12000 के दो लिफाफे मे कुल 24000 रूपये बरामद किया गया । इस अपराध हेतु अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53/2022 धारा 188,171B,171E,506IPC एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही गयी।

गिरफ्तारी स्थल – जिल्ले चाय की दुकान कस्बा लोटन थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तारी का समय – 12.10 बजे,बरामदगी- 12000-12000 के दो लिफाफे मे कुल 24000 रूपये बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- निरंजन चौरसिया पुत्र दुक्खी ग्राम महदेईया थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

गिरफ्तार करने वाली टीम:-प्रभारी निरीक्षक अनील कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर। उप निरीक्षक शिव नारायण सिंह थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर। कांस्टेबल संदीप यादव थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर । कांस्टेबल अमन प्रतीक दुबे थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post