NDMA के दिशानिर्देशो से NDRF की टीम ने जिला आपदा प्राधिकरण के जनपद बहराईच में संयुक्त मेगा माँकड्रिल का किया अभ्यास
NDMA के दिशानिर्देशो से NDRF की टीम ने जिला आपदा प्राधिकरण के साथ मिलकर बाढ़ से बचाव के लिए जनपद बहराईच में संयुक्त मेगा माँकड्रिल का किया अभ्यास
आज दिनांक 08/07/2021 को NDMA के दिशानिर्देशो से 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने जिला आपदा प्राधिकरण के साथ मिलकर बाढ़ से बचाव के लिए जनपद बहराईच में संयुक्त मेगा माँकड्रिल का अभ्यास किया गया I
बाढ़ से हर वर्ष होने वाली क्षति अब नियमित रूप ले चुकी है बाढ़ हर वर्ष एक आपदा के रूप में सामने आती है I जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त तो होता ही है इसके साथ सभी सेवाए भी प्रभावित होती है बाढ़ के कारण अपने घरों से विस्थापित हुए लोगो के पुनर्वास में अरबों रूपये खर्च हो जाते है I और काफी मात्रा में देश को आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ता है I इस नुकसान के बचने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ लगातार लोगो को जागरूक बनाने के लिए और लोगो के बचाव के लिए कई तरह के प्रशिक्षण कार्यों पर जोर देते हुए लोगो की सहायता के लिए लगातार तत्पर है I
इसी क्रम में आज दिनांक 08/07/2021 को ई.ओ.सी. द्वारा सूचना मिली कि शारदा बैराज से 4 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है जिससे घाघरा नदी तथा सहायक नालो के जल स्तर में अचानक उफान आ गया जिसके कारण नदी के किनारे का क्षेत्र पूर्ण रूप से जल मग्न हो गया जिससे यातायात के सारे साधन पूरी तरह से बाधित हो गये एवं जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया लोगो में हाहाकार मच गया इसकी सूचना EOC BAHRAICH ने सभी डिपार्टमेंट एवं रेस्क्यू एजेंसी को दे दिया, यह सूचना प्राप्त होते ही 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की एक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित बाढ़ टीम अत्याधुनिक उपकरणों के द्वारा COVID-19 के मानकों को ध्यान में रखते हुए मनोज कुमार कमांडेंट के दिशा-निर्देश पर नीरज कुमार उप सेनानायक के नेतृत्व में निरीक्षक सुरेश कुमार व् NDRF की टीम अपने बचाव कर्ताओं के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी, और IRS सिस्टम को अपनाते हुए इस मॉक ड्रील को जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ से बचने का अभ्यास किया I इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एक ग्रीन कॉरिडोर को बनाया जिससे उत्तरदायी टीम व् अम्बुलेंस सेवा घटना स्थल पर जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित इलाके में समय से पहुच सके I एन.डी.आर.एफ. घटना स्थल पर पहुचते ही अबिलम्ब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और बाढ़ से बेहाल व तबाह गाँव .जल मग्न घरो में भूखे प्यासे लोग ,बच्चे और महिलाये मद्दत के लिए पुकार रहे थे उनको बचाव टीम द्वारा सुरक्षित बाढ़ रहत शिविर में व् जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया और इसी दौरान एक लकड़ी की बोट पलट गयी जिसमे 6 लोग बैठे थे उनको NDRF की टीम ने अपने तैराक. सोनार एवं गोताखोर के माध्यम से सही सलामत बाहर निकला व बाढ़ प्रभावित लोगो को देशी सामान से तैरने वाले उपकरण के बनाने की विधि व् उनके बारे में अवगत कराया , बाढ़ आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए NDRF व जिला आपदा प्रबंधन बहराईच एवं अन्य हित धारकों के संयुक्त तत्त्वाधान में संयुक्त मेगा मोकड्रिल का अभ्यास किया गया I
इस संयुक्त मेगा माँकड्रिल के दौरान दिखाया गया कि किस तरह नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ जाने के कारण लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए या अन्य कार्यो के लिए एक लकड़ी की नाव का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए तथा कौन -कौन से सुरक्षा नियमो का पालन करना चाहिए ।
इस दौरान एन.डी.आर.एफ के उप-सेनानायक नीरज कुमार द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस मुख्यालय पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ को कोरोना वायरस से सम्बंधित व सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सावधानियां एवं बचाव के बारे में बताया गया I
बाढ कि विभीषिका हो या आग कि उठती लपते एन. डी. आर. एफ. हमेशा लोगो कि मदद के लिए तत्पर रहती है I आपदा में जीवन बचाने का काम करने वाली एन. डी. आर. एफ. अब आक्सीजन कि कमी को पूरा करने के लिए सघन पौधारोपण अभियान चला रही है इस कड़ी में गृह मंत्रालय के निर्देश पर एन.डी.आर.एफ.टीम के अतिरिक्त बहराईच जिला आपदा प्राधिकरण साथ मिलकर सघन पौधारोपण अभियान चला रही है I
इस माँकड्रिल के दौरान प्रदीप कुमार यादव (ADM/CRO) बहराईच,
नीरज कुमार-उप सेनानायक NDRF,
अशोक कुमार Adl. SP
डॉ0 पिरतुक सिंह CMO
यस.एन.त्रिपाठी SDM
राजेश कुमार वर्मा-तहसीलदार
विपुल सिंह-नायब तहसीलदार
N.Y.K, होम गार्ड और फायर ब्रिगेड के लोग उपस्थित रहे ।