Wed. Jan 1st, 2025

NDRF टीम इंजन चलित नावों द्वारा बाढ़ प्रभावित गाँवों में पहुंचकर लिया जायजा

ब्रेकिंग न्यूज़/बहराइच
दिनाँक-31-07-020

NDRF टीम इंजन चलित नावों द्वारा बाढ़ प्रभावित गाँवों में पहुंचकर लिया जायजाblank blank blank

NDRF की टीम इंस्पेक्टर विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ के नेतृत्व में बहराइच जिले के महसी तहसील के घाघरा नदी से बाढ़ प्रभावित गाँवों उमरियापुरवा, दरियापुर, जोगापुरवा,नगेश्वरपूर, बोंडी, पीपरी, टिकुरी, गोलागंज में इंजन चालित नावों सहित पहुँचकर बाढ़ प्रभावित गाँवों की स्थिति का जायज़ा लिया व वहां के लोगों को बाढ़ के दौरान कोविड -19 से बचाव के तरीके तथा सावधानियों के बारे में बताया गया। साथ में गाँव के लोगो को स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत सामग्री, भोजन व तिरपाल वितरित किये गए।

Related Post