ब्रेकिंग न्यूज़/NDRF-(बहराइच)दिनाँक-25-08-020
NDRF टीम ने बहराइच जिले के महसी तहसील में घाघरा नदी से प्रभावित गाँवों का दौरा कर किया जागरूक
NDRF टीम किसी भी आपदा में हमेशा तत्पर रहने वाली व त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम अपने साजो सामान के साथ बहराइच जिले के प्रशासन के साथ मिलकर बहराइच के बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार सहयोग कर रही है,
बाढ़ से बचाव व प्राथमिक उपचार के तरीकों से अवगत करा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 25 अगस्त को एनडीआर एफ टीम इंस्पेक्टर विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ के नेतृत्व में महसी तहसील के घाघरा नदी से बाढ़ प्रभावित गाँवों उमरिया, पीपरी, टिकुरी, गोलागंज, में इंजन चालित नावों सहित पहुँची तथा गाँवों की स्थिति का जायज़ा लिया व वहां के लोगों को बाढ़ के दौरान कोविड -19 से बचाव के तरीके, सर्प दंश के प्राथमिक उपचार,घर की उपयोगी समान व देशी समान से तैरने वाले उपकरण बनाने की विधि, चोट लगने पर बहते खून को रोकने का तरीका,सी पी आर तथा बाढ़ में बचाने के तरीकों एवं सावधानियों के बारे में बताया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)