दिनाँक-12-10-020
(NDRF) लखनऊ टीम द्वारा साईकिल रैली का किया गया आयोजन
आज दिनांक 12/10/2020 को हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम द्वारा कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में साईकिल रैली के माध्यम से जागरूक किया गया I जैसा कि आपको बिदित है कि NDRF की टीम लगातार लखनऊ के बिभिन्न इलाको में जागरूकता अभियान चला रही है I
इसी कड़ी में आलोक कुमार सिंह उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की एक पूर्ण टीम नीरज कुमार–उप कमांडेंट के नेतृत्व में एन.डी.आर.एफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र कैम्प कैलाशपुरी आलमबाग लखनऊ से साईकिल रैली का सुभारम्भ किया गया जो कि कैंट इलाका,मुख्यमंत्री आवास मार्ग व 1090 चौराहा होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर,लखनऊ तक लगभग 29 किलोमीटर सफ़र का आयोजन किया गया I
इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से सावधानियां एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया और इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देश दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी व् सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया, इस साईकिल रैली के दौरान एन.डी.आर.एफ एवं स्थानीय लोगों में उत्सुक्ता व् जागरूकता की भावना रही I