Wed. Jan 1st, 2025

NH-232-टांडा बांदा राष्ट्रिय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की हुुुई दर्दनाक मौत

ब्रेकिंग-न्यूज़/अम्बेडकर नगर

दिनाँक-05-08-020

NH-232-टांडा बांदा राष्ट्रिय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की हुुुई दर्दनाक मौत

अम्बेडकर नगर अगस्त । एनएच 232 टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय के निकट मौहरिया खान पुर के पास सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना के बाद तीनों युवक घंटो सड़क पर तड़पते रहे । एक राहगीर की सूचना पर पहुंची अकबरपुर थाने की डायल 112 ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। सभी मृतक विधायक व पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के कयामुद्दीन पुर गांव निवासी सोहेल 18 पुत्र स्वर्गीय शेर अली, पारुल 22 बुधिराम एवं चिंता राम राजभर 18 पुत्र रामू एक ही मोटरसाइकिल से सिझौली से वापस घर आ रहे थे। वे तीनों जैसे ही मौहरिया बाईपास पर पहुंचे, पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह तीनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद कार चालक भाग निकलने में सफल रहा। रात की घटना होने के बाद तीनों घायल सड़क पर पड़े तड़पते रहे । इसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होने के बाद पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, रक्षा राम राजभर समेत गांव के अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे व पीड़ित परिजनों को सांत्वना प्रदान की। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव के तीन तीन युवकों की मौत ने गांव के हर व्यक्ति को गमजदा कर दिया है।

(लखनऊ से-अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट——–)

Related Post