लखनऊ/KGMU
Radiodiagnosis विभाग के दो जूनियर residents में कोरोना संक्रमण की हुई है पुष्टि दोनों को किया गया भर्ती
Radiodiagnosis विभाग के दो जूनियर residents में कोरोना संक्रमण की हुई है पुष्टि दोनों को भर्ती कर लिया गया है।
इससे पूर्व भी दो अन्य residents में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार अभी तक विभाग के 4 residents में संक्रमण हुआ है। इनमे से 3 अभी भर्ती हैं एवं एक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के 6 जूनियर और एक सीनियर रेजिडेंट को quarantine किया गया है।
चिकित्सकों के अतिरिक्त 2 नर्स, 1 तकनीशियन, 1 वार्ड बॉय और 1 सफाई कर्मचारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी को भर्ती कर लिया गया है। 12 अन्य कर्मचारियों को चिन्हित कर लिया गया है। इनका कल test किया जाएगा।
*KGMU ADMINISTRATION*