जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 23 सितंबर 2024
RTI कार्यकर्ता की शिकायत पर डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने/ चिल्हिया में सीसी रोड पर बनी पिच रोड सड़क को खुदवाकर किया जांच
RTI कार्यकर्ता ने डीएम से की शिकायत,PWDविभाग ने सात माह के भीतर कस्बा चिल्हिया में एक ही सड़क पर दूसरी बार निविदा निकालकर सरकारी धन का किया दुरुपयोग
शोहरतगढ़:जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चिल्हिया में आबादी भाग में लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) द्वारा एक ही सड़क पर सात माह में दो निविदा निकाला गया था। सरकारी धन का गोलमाल करने के मामले में सोमवार को डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा व अवर अभियंता आर.इ.एस राजू शाह ने सड़क को खोदवा कर उपयोग किए गए मेटेरियल की बारीकी से जांच किया। जी टू, व जी थ्री, गिट्टी सड़क के अंदर नहीं पाया गया है। एस्टीमेट व माप पुस्तिका के मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, आरटीआई शिकायतकर्ता एडवोकेट प्रशस्त उपाध्याय ने अगस्त में डीएम डा0 राजागणपति आर से शिकायत की थी,शिकायतकर्ता ने सात विंदुओ पर शिकायत कर टीम गठित कर जांच करने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
आरटीआई शिकायत कर्ता ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि 2021-22 में चिल्हिया-पल्टादेवी लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता की गई है,एक ही मार्ग पर सात महीने के अंदर दोबारा निविदा आमंत्रित कर विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। 20 अप्रैल 2021 के पत्रांक-138/1 ए /2021 के द्वारा चिल्हिया बाजार के आबादी भाग मार्ग में करीब 550 मीटर लंबा व पौने चार मीटर चौड़े सीसी मार्ग की निविदा निकाली गई। सृष्टि इंटर प्राइजेज के पक्ष में अनुबंध गठित हुआ। ठीकेदार ने सीसी सड़क का निर्माण पूरा किया।
आपको बता दें कि इसी मार्ग पर 09 फरवरी 2021 को अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग बस्ती के द्वारा पत्रांक-6876/04 ई निविदा चिल्हिया पल्टादेवी वाया बजहा मार्ग का चौड़ीकरण की आमंत्रित की गई,30 दिसंबर 2021 को मेसर्स मां आदिशक्ति कान्स्ट्रक्शन बस्ती के पक्ष में अनुबंध गठित किया गया था। शिकायतकर्ता ने दोनों निविदा की जांच की मांग की थी। शिक्यात्कर्ता ने सवाल उठाया है की कैसे सात माह के अंदर ही एक ही सड़क पर दो बार निविदा निकाली गई। निविदा में शासन स्तर से कब-कब कितना धन प्राप्त हुआ। सीसी मार्ग पर के ऊपर 550 मीटर लेपन के नाम पर कितना भुगतान मां शक्ति कान्स्ट्रक्शन बस्ती को किया गया था।
आरटीआई कार्यकर्ता प्रशस्त उपाध्याय ने बताया कि सीसी निर्माण के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा घोर अनियमितता बरत कर निर्माण कार्य कराया गया है इसमें प्रदेश सरकार की कितने धन की क्षति हुई है इसकी भी जांच की मांग की थी। डीएम ने शिकायत को संज्ञान में लेकर दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। टीम की सहायता के लिए लोक निर्माण के अवर अभियंता अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मौके पर सड़क खोद कर जांच कर लिया गया है। सीसी मार्ग के ऊपर जे.एस.बी व पीच रोड का कोटिंग पाया गया हैं। जी टू या जी थ्री गिट्टी सड़क के अंदर नहीं पाया गया है।