सुल्तानपुर/दिनांक 20 सितंबर 2024
UPSTF को मिली एक और सफलता/एक लाख रुपये का इनमियाँ अपराधी अभियुक्त पुलिस मुड़भेड़ में घायल
आज दिनांक- 20.09.2024 को जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जनपद सुल्तानपुर भरत ज्वेलर्स, के यहां दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का वांछित और 01 लाख रुपये का इनमियाँ अपराधी अजय यादव उर्फ डीएम घायल!!पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से डकैती की घटना में लुटे गए चांदी के जेवरात, रुपये, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है!!