सिद्धार्थनगर: 01 जुलाई 2025
उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था 01 ट्रिलियम डालर बनाये जाने के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
सिद्धार्थनगर: उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियम डालर बनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2029 तक 01 ट्रिलियम डालर की अर्थव्यवस्था बनाये जाने का लक्ष्य है। कृषि फसलों/औद्यानिक फलों के उत्पादन एवं उत्पादकता की समीक्षा की गयी। जिला अर्थ एवं संख्या अधिाकरी ने बताया कि इसे 03 भागो में विभाजित किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागो का डाटा नही फीड है वे डाटा उपलब्ध करा दे। जो डाटा मुख्यालय को भेजेगे वही डाटा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराये। सही डाटा की फीडिंग होना चाहिए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि डाटा चेक कराकर सही डाटा फीड कराये।
जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी एवं सचिव मण्डी समिति को निर्देश दिया कि जिला उद्यान पार्क में 02 दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन कराये। लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रथम आम महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने में बैंको द्वारा सहयोग करेंगे। सचिव मण्डी समिति को निर्देश दिया कि आम के व्यापारियों से टाइअप कर उन्हे आम महोत्सव में स्टाल लगाने हेतु प्रोत्साहित करे। आम महोत्सव को सम्पन्न कराने के लिऐ मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी नोडल होगे। इसमें कृषि, मण्डी, उद्यान, उद्योग एवं लीड बैंक अधिकारी द्वारा समन्वय बनाकर प्रथम आम महोत्सव को सम्पन्न कराये। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि आम महोत्सव में बच्चों को लेकर आये।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि काला नमक चावल की खेती का एरिया बढ़ाये। काला नमक चावल के क्लस्टरवाइज प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित करे। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया द्वितीय क्रेता विकेता सम्मेलन हेतु बैठक कराये। क्रेता विक्रेता सम्मेलन में उद्योग, पर्यटन एवं कृषि विभाग द्वारा आपस में समन्वय बनाकर सम्पन्न करायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो को प्रोत्साहित करे कि गेहॅ चावल के साथ ही फल एवं सब्जी की खेती करे जिससे किसानो की आय दोगुनी हो। इसके साथ ही सचिव मंडी समिति को निर्देश दिया कि हॉट बाजार हेतु 15 जुलाई तक प्रस्ताव तैयार कराकर शासन में प्रेषित करे। जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि भमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराये। इसके साथ ही कराये जा रहे कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण कराये।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव, अधिशासी अभियनता विद्युत अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, उपकृषि निदेशक राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मु0 मुजम्मिल, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस यादव, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रिया सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

