सिद्धार्थनगर-दिनांक 11-09-2020
एससी/एसटी एक्ट/पाक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को शाहपुर चौराहे से किया गिरफ्तार
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11.09.2020 को मु. अ. सं. 158/2020 धारा 363, 366, 368,376 भा.द.वि. 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट, 5/6 व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के वांछित अभियुक्त जुनैद पुत्र अजमत अली निवासी बगहवां थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को इटवा पुलिस टीम द्वारा प्रातः 06:00 बजे शाहपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।
ज्ञातव्य है कि मु0अ0सं0 158 /2020 धारा 363 366 368,376 भा.द.वि. 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट, 5/6 व 16/17 पाक्सो एक्ट, वादी अरविंद कुमार पुत्र बुधई राम निवासी कटया मुस्तहकम द्वारा दिनांक 26-08-2020 को अपनी नाबालिग बहन के अपहरण व दुष्कर्म करने के संदर्भ में थाना इटवा पर पंजीकृत कराया गया था । घटना के मुख्य अभियुक्त सज्जाद अहमद को दिनांक 29-08-2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज गिरफ्तार युवक जुनैद पर पीड़िता के अपहरण में मुख्य अभियुक्त सज्जाद अहमद का सहयोग करने का आरोप था ।
*विवेचक श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, जनपद-सिद्धार्थनगर।*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
उ0 नि0 अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी शाहपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
का ज्वाला सिंह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
का. सचिन धवन थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)