प्रयागराज यूपी/दिनांक 12 अक्टूबर 2024
किसान विश्राम गृह में जैविक बाजार का मंडलायुक्त ने फीता काटकर किया औपचारिक शुभारंभ
यूपी के प्रयागराज मुंडेरा मंडी स्थित किसान विश्रामगृह में जैविक बाजार का औपचारिक शुभारंभ मंडलायुक्त द्वारा फीता काटकर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में किया गया। जैविक बाजार में 12 कैनोपी के माध्यम से स्टॉल लगाए गए थे जिसमें जनपद में संचालित नमामि गंगे योजना अंतर्गत चयनित क्लस्टर के कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक सब्जियां एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा जैविक विधि से तैयार दालें चावल, श्रीअन्न, मल्टीग्रेन आटा, सरसों का तेल एवं श्रीअन्न से निर्मित खाद्य पदार्थ विक्रय हेतु उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहा। इस अवसर पर मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त स्टालो का भ्रमण कर जायजा लिया। उक्त भ्रमण के दौरान कृषकों ने उनसे अनुरोध किया की जैविक उत्पाद विक्रय के लिए जनपद के अन्य प्रमुख स्थान पर भी इसकी व्यवस्था की जाय तो उनके उत्पाद को अधिक मूल्य व महत्व प्राप्त होगा।
इस पर मंडलायुक्त ने कृषकों से कहा कि जैविक विधि से कृषि कार्य शुरुआत में चुनौती पूर्ण रहता है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम बहुत सुखद एवं लाभदायक होंगे। जैविक खेती मृदा स्वास्थ्य, मानव स्वास्थ्य, एवं प्रकृति के लिए बहुत उपयोगी है और कृषकों को जैविक खेती के मुहिम में सतत प्रयास करने एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने कृषकों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं जैविक उत्पाद क्रय करेंगे, साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि भविष्य में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को साप्ताहिक जैविक बाजार में उत्पाद क्रय करने हेतु प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को अस्वस्थ किया गया कि उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने एवं विक्रय के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने कहा कि विगत 01 अगस्त 2024 से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं मंडलायुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक बृहस्पतिवार को जैविक बाजार का निरंतर संचालन हो रहा है, और कृषकों द्वारा विक्रय हेतु उपलब्ध जैविक उत्पाद की शत प्रतिशत बिक्री हो रही है। कृषकों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कर्मचारियों को उपकृषि निदेशक द्वारा जैविक बाजार के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया

