जनपद मऊ: 02 फरवरी 2025
हिंदू राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेवजी की जयंती पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत
हिंदू राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेवजी की 1016वीं जयंती पर बीजेपी प्रवक्ता ने किया संबोधित
आज जनपद मऊ में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी हिंदू राष्ट्र रक्षक पराक्रमी योद्धा सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी की 1016वीं जन्म जयंती के अवसर पर जीवन राम छात्रावास के मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भाजपा प्रवक्ता का स्वागत किया गया, तदोपरांत उन्होंने दूर दराज से कार्यक्रम में पधारे हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजनमानस को संबोधित किया।
इस अवसर उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद बब्बन राजभर,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक विजय राजभर, डॉ विद्यासागर उपाध्याय,युवा नेता आकाश राय, मयंक शेखर, अनंगपाल तोमर,शशि चंद्र विश्वकर्मा, जुलकरनैन अंसारी, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद मऊ वासियों का जो अपार स्नेह और प्रेम मिला.. उसके लिए हम दिल की गहराइयों से सबके प्रति आभार प्रकट करते हैं।