*टिड्डी दल के आक्रमण का खतरा किसान भाइयो को सजग रहने की जरुरत *
*सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि जनपद में टिड्डी दल के आक्रमण का खतरा मंडरा रहा है . टिड्डी दल में लाखों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो फसलों को कुछ ही घंटों में चट कर जाते हैं यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं*
*अतः किसान भाई टिड्डी दल के आक्रमण के समय निम्न उपाय कर इससे बचाव कर सकते हैं*
*1) अपने खेतों में धुआ करके, थाली बजाकर तथा ढोल नगाड़े इत्यादि बजाकर, आवाज के द्वारा आप इसे अपने खेत में बैठने से रोक सकते है, और आपकी फसलों को नुकसान से बचा सकते है।*
*2) कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस , लिंडा इत्यादि कीटनाशकों का टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव कर इससे बचाव किया जा सकता हैं।*
*3) शाम को 6 से 9 बजे के आसपास यह टिड्डी दल जमीन पर बैठ जाता है, और फिर सुबह 8:00 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इनको मारा जा सकता हैं।*