सिद्धार्थनगर/दिनांक 12 मई 2025
थाना डुमरियागंज पुलिस ने मारपीट कर,जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 03 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
डॉ अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में,बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में व श्रीप्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज के नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 80/2025 धारा- 115(2), 127(2), 308(5), 351(3), 317(2) बीएनएस. से संबंधित 03 वांछित अभियुक्तगण:-01 सरफराज फारूकी पुत्र शाह फैसल फारूकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर,02.साहिल फारूकी पुत्र जरार हुसैन फारूकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर,03.अब्दुल माबूद फारूकी पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 अजय कुमार तिवारी थाना डुमरियागंज.का0 आदित्य यादव, अमित कुमार यादव, दीपक मौर्य थाना डुमरियागंज।