Thu. Nov 13th, 2025

थाना पथरा बाजार पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर शतप्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर: दिनांक 28 जून 2025

थाना पथरा बाजार पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में भाग्यवती पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार मय टींम द्वारा दिनांक 28/06/2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 49/2025 धारा 305(e),331(4) बीएनएस तथा चोरी का सामान बरामद होने पर बढ़ोतरी धारा 317(2) बीएनएस से सम्बंधित वांछित अभियुक्त बेदी पुत्र छेदी निवासी ग्राम तिलोरा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को खोरिया तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा l

चोरी के माल बरामदगी का विवरण-01- एक अदद स्पीकर मय रमोट
02-एक अदद साउण्ड बाक्स
03- दो अदद स्टील का ड्रम मय ढक्कन
04-चूल्हा मय रेग्युलेटर 01 अदद
05-भगौना ढक्कन सहित 01 अदद
06-पल्टा/कल्छुल 1-1 अदद
07-स्टील का डल्लू (छोटा/बडा) 05 अदद
08-स्टील का कठारा 02 अदद
09-स्टील का परात 01 अदद
10-स्टील का चाय पैन 01 अदद
11-स्टील का जग 01 अदद
12- खरल-01 अदद
13-चकला/बेलन/चाकू/लाइटर एक एक अदद
14-स्टील की थाली 37 अदद।
15-एक अदद स्टील का बर्तन स्टैण्ड।
16-एक अदद साइकिल।
17-अभियुक्त के पास से चोरी करने हेतु पिलास और आरी भी बरामद किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *