Fri. Mar 21st, 2025

नावेल कोरोना वायरस में मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रही स्टाफ नर्स नीलम त्रिपाठी पत्नी डॉ0 विनय त्रिपाठी (1) महीने के बाद घर लौटने पर आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने शंखनाद व पुष्प बर्षा कर किया स्वागत

*ब्रेकिंग अपडेट
*गोरखपुर 30/05/020*

*नावेल कोरोना वायरस में मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रही स्टाफ नर्स नीलम त्रिपाठी पत्नी डॉ0 विनय त्रिपाठी (1) महीने के बाद घर लौटने पर आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने शंखनाद व पुष्प बर्षा कर किया स्वागतblank blank blank blank blank*

मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स नीलम त्रिपाठी पत्नी डॉ विनय त्रिपाठी जो मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मरीजों के उपचार में लगातार सेवा दे रही थी। एक महीने बाद आज उनके घर वापसी पर विकासनगर बरगदवा में उनका आर एस एस कार्यकर्ता विकास नगर के तरफ से पुष्पवर्षा ,शंखनाद व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डॉ दिलीप त्रिपाठी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी नगर कार्यवाह विकास नगर, विनय त्रिपाठी,गौरव , अमित , प्रणव ,सर्वेश,रवि , श्रेय ,अभय नन्दन ने स्टाफ नर्स नीलम त्रिपाठी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस भव्य अवसर पर डॉ दिलीप त्रिपाठी ने कहा कि स्टाफ नर्स को चिकित्सा व्यवस्था का रीढ़ कहा जाता है ,कुछ मरीज जो दवा से नहीं ठीक होते हैं वे नर्स के सेवा भाव से ठीक हो जाते हैं। आज इस महामारी के दौर में जिस तरह का अदम्य साहस स्टाफ नर्स नीलम त्रिपाठी ने दिखाया है वह प्रशंसा के योग्य है। अपनी जान की परवाह किए बिना, कोरोना से पीड़ित मरीजों के साथ उनके वार्ड में रहकर उनकी सेवा करना ,अपने परिवार अपने बाल बच्चों से (1)महीने दूर रहना और हर छण जिनके सामने मौत दिख रही हो उसके बाद भी सेवा के कार्य मे लगे रहना, बहुत बड़ी बात है।हम सभी एसे कोरोना योद्धा का स्वागत और अभिनंदन करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

*सौजन्य से डॉ0 दिलीप त्रिपाठी चिकित्सा प्रकोष्ठ एवम क्षेत्रीय संयोजक*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464