28/05/2020
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में लॉकडाऊन के दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय/जेल
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक तथा सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही*
*आज दिनांक 28.05.2020 को राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र में लॉकडाऊन के दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत 07 अभियुक्तगण 1. अजय पाण्डेय पुत्र अनिरूद्ध पाण्डेय, 2. कमलेश दुबे पुत्र रामचन्दर दुबे, निवासीगण रामापुर, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर, 3. मुजफरूल्ल इस्लाम उर्फ संजु पुत्र मंजूर, 4. एकलाख अहमद पुत्र मकसुद निवासीगण खड़कुईंया नानकार, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर, 5. अयोध्या प्रसाद पुत्र रामवचन, 6. रामअनुज पुत्र मंगल प्रसाद, 7. सचिन पुत्र रामअनुज, निवासीगण सहिनवार, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में न्यायालय / जेल भेजा गया*