Tue. Aug 27th, 2024

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में वन महोत्सव शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सिद्धार्थनगर 05 जुलाई 2020

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में वन महोत्सव शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

blank blank blank blank

प्रभागीय निदेषक सामाजिक वानिकी, वन प्रभाग के तत्वाधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्राउन्ड में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में वन महोत्सव शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

प्रभागीय निदेषक सामाजिक वानिकी, वन प्रभाग के तत्वाधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्राउन्ड में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य ंमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चैधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में वन महोत्सव व शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चैधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा नीम, बेल, पाकड़, जामुन, कदम्ब, शहजन आदि पौधों का रोपण किया गया।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य ंमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा 25 करोड़ वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम 01 जुलाई 2020 से 07 जुलाई 2020 तक वन महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। कोरोना के इस महामारी में भाारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया है। बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उनको निःशुल्क राशन किट एवं 1000 रू0 उनके खाते में प्रेषित किया गया है। वृक्ष हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है, वृक्ष हमें आक्सीजन प्रदान करता है मानव जीवन के लिये इसका बहुत महत्व है, इसलिये पौधरोपण करना बहुत आवश्यक है। हमारी भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष को दस पुत्र समान कहा गया है। इस कोरोना महामारी में बहुत से औषधीय पौधों का उपयोग इससे बचने के लिये किया गया है।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा इस वृक्षारोपण के महा कुम्भ के अवसर पर 25 करोड़ पौधरोपण उ0प्र0 में किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। वृक्ष हमारे जीवन के लिये बहुत ही उपयोगी हैं, हमें इनके संरक्षण एवं संवर्धन पर भी घ्यान देना चाहिये।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मुख्य रूप से वृक्षारोपण करना चाहिये।
विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चैधरी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण किया जा रहा है। उ0प्र0 सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में वृहद विकास हुआ हैं हम सब का प्रयास गांव के खेतो के मेंड़ पर वृक्ष लगाना चाहिये।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत पौधेां के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गणों द्वारा शिक्षिकाओं को एक-एक शहजन का पौधा वितरित किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों के सरंक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए। वास्तव में प्रत्येक पेड़-पौधें प्रकृति प्रदत्त संजीवनी है। उनकी सुरक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रभागीय निदेषक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर श्री आकाशदीप बधावन ने वन महोत्सव के अवसर पर बताया कि पूरे जनपद में कुल 27,83,860 पौधेां का वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें सभी विभागों की सहभागिता से यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्ण किया जायेगा। इस वन महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय, छायादार एवं फलदार वृक्षों का पौधरोपण कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, वन विभाग के कर्मचारीगण, भाजपा के कार्यकर्ता नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, घनश्याम मिश्रा, राघवेन्द्र पाण्डेय, कौशल त्रिपाठी, दीपक मौर्य व अन्य की उपस्थिति रही।

Related Post