Sun. Aug 25th, 2024

सिद्धार्थनगर – पाइप पेयजल योजनान्तर्गत मुख्य विका0अधि0 की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओ से संबधित हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 31 अगस्त 2021

सिद्धार्थनगर – पाइप पेयजल योजनान्तर्गत मुख्य विका0अधि0 की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओ से संबधित हुई बैठक

blank blank

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…

सिद्धार्थनगर – पाइप पेयजल योजनान्तर्गत जनपद की 100 परियोजनायें जिसमें कुल 89 परियोजनाएं अनुरक्षाधीन एवं 11 निर्माणाधीन परियोजनाओ से संबधित ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम प्रधान के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने ग्राम प्रधानो को अवगत कराया कि अधिकांश पाइप पेयजल परियोजनाओ में पाईप लीकेज, आर0सी0सी0रोड आदि टूट जाने की दशा में मरम्मत न कराये जाने से संबधित कमियो के संबध में अवगत कराया गया।

जिला विकास अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा समीक्षा के दौरान जो परियोजनाएं ग्राम पंचायत को जल निगम द्वारा हस्तान्तरित कर दी गयी है उसकी मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के संसाधन से कराये जाने का निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने पाईप पेयजल योजना में अधिकतम परियोजनाएं पाईप लीकेंज एवं निर्माण के दौरान आर0सी0सी0रोड तोड़े जाने के उपरान्त मरम्मत न कराया जाना तथा ग्राम प्रधान द्वारा समन्वय स्थापित न किया जाना। जल निगम के अवर अभियन्ता द्वारा इसे अनदेखा कर लापरवाही बरते जाने की दशा में इन्हें चेतावनी देते हुए 02 माह के अन्दर सुधार किये जाने हेजु निर्देशित किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, ग्राम पंचायत सचिव तथा संबधित ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Related Post