Wed. Mar 19th, 2025

सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनन्दनगर में लगभग 659 प्रवासियों की स्क्रीनिंग

blank

 

आज सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनन्दनगर में लगभग 659 प्रवासियों की स्क्रीनिंग हुई है|

जो महराष्ट्र,केरल,गुजरात से आये हुये है,स्क्रीनिंग करते हुए अमित पाण्डेय पी.एम.डब्लू,ए के सोनकर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा के अधीक्षक डॉ हीरा लाल,कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अंग्रेस सिंह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह,अमित यादव पूरी टीम के साथ मौजूद रहे|

16 व्यक्ति को बुखार होने पर सैम्पलिंग के लिए जिला अस्पताल महराजगंज के लिए एम्बुलेंस से भेजा गया है|

Related Post