दिल्ली – 30 जुलाई 2024
अगले 03सालों में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था – राज्यसभा सांसद बृजलाल
आज लोकसभा के बजट प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तीसरे कार्यकाल (3-0) में तीसरी बजट पर मुझको आपके द्वारा विचार व्यक्त करने का अवसर मिला। मैंने कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और मोदी सरकार में विकास की तुलना किया!!तो 2004 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व रैंकिंग में 12 वें स्थान पर थी जो 10साल बाद 2014 में घोंघे (Snail) की चाल से आगे बढ़ कर 11वें स्थान पर पहुँची। भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में सरकार बनीं, तब हमको विश्व रैंकिंग में 11वीं अर्थव्यवस्था कांग्रेस सरकार के द्वारा विरासत में मिली।
सभापति महोदया आज सदन में बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि 2024 में भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है, और 2027 तक/अगले 03सालों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। बीजेपी 3-0 का पहला बजट 2047 तक पूर्ण विकसित भारत का रोड मैप है।