Sat. Feb 1st, 2025

अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सि0न0 पुलिस को मिला प्रथम स्थान/पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

सिद्धार्थनगर/दिनांक-14-09-2022

अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सि0न0 पुलिस को मिला प्रथम स्थान/पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

blank blank blank

अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एंव टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सम्मानित किया गया । दिनांक 08-09-2022 से दिनांक 10-09-2022 तक रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बहराइच में आयोजित बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2022 में सिद्धार्थनगर पुलिस पुरूष वर्ग की टीम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता गोरखपुर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद सिद्धार्थनगर का मान बढ़ा कर “चल वैजन्ती” पुरस्कार प्राप्त किया तथा टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल्स में मु0 आरक्षी विजयकान्त यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।

आज दिनांक 14-09-2022 को अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा टीम प्रभारी उमाशंकर यादव से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनसे प्रतियोंगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी । जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त 70वीं इन्टर जोनल हाकी प्रतियोगिता वर्ष 2022 आयोजित जनपद बरेली में गोरखपुर जोन की टीम उप-विजेता रही जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर के 07 खिलाड़ियो ने भी प्रतिभाग किया ।
————————————————————————
“बैडमिंटन पुरुष वर्ग टीम सिद्धार्थनगर”- उ0नि0 उमाशंकर यादव (टीम प्रभारी),आरक्षी जनार्दन चौहान,आरक्षी इन्द्रेश कुमार,आरक्षी हरिवंश,आरक्षी चन्द्रिका श्रीवास्तव।
————————————————————————
“टेबल टेनिस सिंगल्स”- मु0 आरक्षी विजयकान्त यादव (प्रथम स्थान)
————————————————————————
“इन्टर जोनल हाकी प्रतियोगिता वर्ष 2022 जनपद बरेली में प्रतिभागी टीम”– मु0आरक्षी महेन्द्र शर्मा, मु0 आरक्षी अमरेन्द्र विश्वकर्मा,मु0आरक्षी सत्येन्द्र कुमार गौड़, आरक्षी जयकिशन,आरक्षी हरिवंश,आरक्षी वरुण चौहान,आरक्षी पवन कुमार।

Related Post