Wed. Jan 8th, 2025

अपनादल (एस) मिर्जापुर विधायक  राहुल प्रकाश कोल के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का अयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि…आत्माराम पटेल

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-07 फरवरी 2023

अपनादल (एस) मिर्जापुर विधायक  राहुल प्रकाश कोल के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का अयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि…आत्माराम पटेल

सिद्धार्थनगर। आज अपनादल (एस) की मासिक बैठक में पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर 96 विधानसभा क्षेत्र के 36 वर्षीय विधायक राहुल प्रकाश कोल के आकस्मिक निधन पर पीडब्ल्यूडी डाक बंगला रेस्ट हाउस के मीटिंग हॉल में शोक सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कहा कि विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन से पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में अपना दल एस परिवार का एक-एक कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सब ईश्वर से विनती करते है कि प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा अपने चरणों मे जगह दे। उन्होंने कहा कि विधायक राहुल प्रकाश कोल कैंसर से पीड़ित थे जिन का इलाज मुंबई के एक बड़े अस्पताल में चल रहा था।

विधायक राहुल प्रकाश कोल जीवन और मृत्यु से संघर्ष करते हुए 02 फरवरी को दिन में 11:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस लिया और अपने पीछे परिवार के साथ साथ अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं को छोड़कर चिर निद्रा में लीन हो गए। पार्टी में उनकी कमी की भरपाई करना बहुत कठिन कार्य होगा। विधायक राहुल प्रकाश कोल लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। विधायक के पिता पकौड़ी लाल कोल सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए समस्त कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर शोक सम्वेदना व्यक्त किया ।

इस अवसर पर शेषमणि प्रजापति एडवोकेट व अपनादल एस पार्टी के प्रदेश सचिव,अंजली चौधरी जिलाध्यक्ष महिला मंच ,अनिल, दिलीप श्रीचंद गुप्ता राकेश चौधरी, कुलदीप,

blankblankज्योति,कुसुम,ललिता, दिनेश,जय प्रकाश,यार मोहम्मद, रामलुटावन, बाल्मीकि, शोभनाथ चौधरी, लवकुश शैनी, रमेश आदि जिले के सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post