Tue. Jan 7th, 2025

आगामी कपिलवस्तु महोत्सव 2022 के आयोजन को सफल बनाने हेतु विधायक विनय वर्मा दिए गए सुझाव में लोगो ने जताई अपनी सहमति

सिद्धार्थनगर दिनाँक 06 अक्टूबर
2022

आगामी कपिलवस्तु महोत्सव 2022 के आयोजन को सफल बनाने हेतु विधायक विनय वर्मा दिए गए सुझाव में लोगो ने जताई अपनी सहमतिblank blank blank blank blank

जनपद सिद्धार्थनगर में आगामी 29 दिसंबर 2022 से शुरु होकर 02 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले बहुचर्चित कार्यक्रम कपिलवस्तु महोत्सव (काला नमक चावल महोत्सव) की तैयारी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक।

इस कार्यक्रम में जनपद के जिलाधिकारी संजीव कुमार रंजन, एवं शासन-प्रशासन तथा जनपद के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ बैठक में भाग लिया। इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपना महत्वपूर्ण सुझाव इस महोत्सव हेतु प्रस्तुत किए।जिसको लेकर सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति प्रदान की।

1. महोत्सव के दौरान सिद्धार्थनगर अंतर्गत पाँचों विधानसभा से लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने हेतु बसों की उचित व्यवस्था।

2. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों (सिद्धार्थनगर, बस्ती,गोरखपुर आदि) से उन्हें आमंत्रित कर उनकी प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए। सभी स्थानीय स्तर पर लोगों को प्राथमिकता देते हुए बड़े व देश के विभिन्न जगहों से आने वाले कलाकारों के साथ उनकी प्रस्तुति कराई जाये जिससे उनका मनोबल और विश्वास बढ़ेगा।

3. इस महोत्सव को लेकर प्रेषित होने वाली स्मारिका में मुख्यमंत्री उ0प्र0 का संदेश कार्यक्रम को पहले प्रेषित किया जाये साथ ही उसमें कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी हो। जिससे इसका प्रचार प्रसार लोगों में ज़्यादा से ज्यादा हो सके। जिससे आमजनमानस की महत्वपूर्ण सहभागिता रहे ताकि उक्त कार्यक्रम को पूर्णरूपेण से सफल बनाया जा सके।

4. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन हेतु संबंधित विभागों ( पर्यटन) आदि से बातचीत कर महोत्सव को और प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाने हेतु आर्थिक पैकेज को लेकर बातचीत करने की भी बात विधायक विनय वर्मा द्वारा बैठक में की गई।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464