दिनांक – 24.04.2021
थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना को0.लोटन के नेतृत्व में थाना हाजा के पुलिस बल तथा पीएसी बल ,होमगार्ड की संयुक्त टीम व कोबरा दस्ते के साथ एरिया डोमिनेशन/ फ्लैग मार्च किया गया

===================================
राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में राम अशीष यादव प्रभारी निरीक्षक थाना लोटन के नेतृत्व में ,प्रभारी चौकी हरिवंशपुर मय हमराह ,थाना हाजा के पुलिस बल तथा पीएसी बल ,होमगार्ड की संयुक्त टीम व कोबरा दस्ते के साथ ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्दे नजर मतदान केन्द्रों तथा मुख्य चौराहा पर पैदल गस्त किया गया, जिसमे लोगो को सलाह दिया गया की अगर कोई प्रत्याशी किसी मतदाता के साथ जोर जबरदस्ती अथवा कोई लुभावना देता है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक लोटन को सूचित करे जिससे उसके उपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी व साथ मे यह भी क्षेत्र में घूमकर जनता के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेस्सिंग बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया तथा उच्चाधिकारीगणों के आदेशों निर्देशों से भी अवगत कराया गया तथा जनता के लोगों से चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)