सिद्धार्थनगर 01 अक्टूबर 2020
आयुष विधा के प्रचार हेतु 02 एल.ई.डी बैन को मु0वि0अधि0 ने हरी झंडी दखकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी लखनऊ आयुष मिशन के तत्वाधान में आयुष विधा के प्रचार हेतु व 02 एल ई डी बैन को आज दिनांक 01-10-2020 को पूर्वान्ह 9:30 बजे मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह वैन 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक जनपद के विभिन्न विकास खंडो व गांव एवं बाजार में प्रचार कर लोगो को जागरूक करेंगे। जनमानस में आयुर्वेद यूनानी योग होम्योपैथिक बिधा के बारे में जानकारी देंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीयआयुर्वेदिक एवं यूनानी अशिकारी डॉ अशोक कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)