सिद्धार्थनगर/दिनाँक 17दिसंबर 2023
कुलदीप द्विवेदी के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने सांसद पाल को दिया ज्ञापन
ग्राम रोजगार सेवक पंचायत समिति वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को रोजगार सेवकों ने नौगढ़ में डुमरियागंज सांसद कैंप कार्यालय पर सांसद जगदंबिका पाल के आवास का घेराव किया, और अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। कुलदीप द्विवेदी के नेतृत्व में सांसद जगदंबिका पाल को ज्ञापन दिया और अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए अनुरोध भी किया। रोजगार सेवकों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04अक्टूबर 2021 को रोजगार सेवकों को एच आर पॉलिसी के तहत ग्राम पंचायत के अन्य कार्य जोड़ने की घोषणा की थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घोषणा करने के बावजूद अधिकारियों की हीला हवाली से अभी तक घोषणाएं पूरी नहीं की गई है।
इसको लेकर कई बार ज्ञापन दिया भी गया जा चुका है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसमें रोजगार सेवक संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न जगहों पर रोजगार सेवकों का प्रदर्शन भी किया गया है,और ग्राम प्रधानों द्वारा रोजगार सेवकों का उत्पीड़न भी किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं का जल्द अगर निराकरण नहीं हुआ तो रोजगार सेवक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
अपनी मांगों का ज्ञापन देने के बाद रोजगार सेवकों को आश्वस्त करते हुए सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा की हम हर स्तर से उक्त समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास करेंगे किसी भी तरह से किसी भी रोजगार सेवक का उत्पीड़न नहीं होगा जो भी जायज मांगे हैं उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ब्लॉक का अध्यक्ष अखिलेश मौर्य जिला प्रभारी सदानंद यादव विजय कुमार दुबे सुरेंद्र पांडे सतीश कुमार वीरेंद्र कुमार संजीव कुमार विश्वजीत भास्कर नवल किशोर का सेवक उपस्थित रहे।