महाराजगज 11 जुलाई 2021
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी से पनियरा एवम सदर विधायक ने नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर दी शुभकामनाएं..

भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से आज पनियरा विधायक व प्राक्कलन समिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह व सदर विधायक ने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलकर बुके देकर बधाई दी । इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दोनों विधायको को भी क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि हमारे गृह जनपद के लोगो के आशीर्वाद के कारण और प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुचा हूँ। उन्होंने कहाकि पार्टी सर्वप्रथम है, पार्टी में ईमानदारी से कार्य करने व निष्ठा से रहने का लाभ मिलता है । मंत्री जी ने जनपद के सभी पदधिकारियो, कार्यकर्ताओ व सम्मानित जनता का भी आभार व्यक्त किया कि जिस वक्त मैं पारिवारिक कार्यक्रमो में व्यस्त रहने के कारण नही रुक सका किन्तु सम्मानित जनता एवम सम्मानित जनप्रतिनिधि व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो ऐतिहासिक कार्य किया वह सब बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कुछ व्यस्तता बढ़ी है जब जिम्मेदारी मिली तो किन्तु मेरा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक समय मैं क्षेत्र में रहू। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने मंत्री जी से कहा कि आपके कारण आज जनपद को नई पहचान मिली है राष्ट्रीय स्तर पर। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार है। इस अवसर पर गोरखपुर विश्विद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी, राजीव द्ववेदी भी साथ मे मौजूद रहे।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह संपादक विश्वामित्रमिश्र की रिपोर्ट….)