गोरखपुर–दिनांक 23 फरवरी 2022
गोरखपुर लोकसभा सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला के प्रतिनिधित्व में महिला मोर्चा की टीम जनसम्पर्क के लिए निकलीं….
आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को महिला मोर्चा की टीम गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला के प्रतिनिधित्व में चरगांवा ब्लाक प्रमुख वन्दना सिंह, डॉ.सुश्रेया त्रिपाठी, आकांक्षा, अनुपमा पाण्डेय ने जंगल तिनकोनिया नं. 01 एवं 02 में बैठक एवं चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक के बाद महिला वर्ग की टीम जनसम्पर्क के लिए निकली और भाजपा के नीतियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसम्पर्क के ही क्रम में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सलाखा साल्वी के नेतृत्व में मण्डल महामंत्री विजय प्रभा मिश्रा, सोनिका, मुरलीधर पाण्डेय, रंजन श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामजानकीनगर, कृष्णानगर, मानबेला प्रथम और मानबेला द्वितीय में बैठक कर कहा कि चुनाव अब अपने अन्तिम दौर में पहूँच रहा है,इसलिए हमें प्रतिदिन अधिक से अधिक मतदाताओं से सम्पर्क करना होगा और मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में अधिकतम मतदान करने का अनुरोध करना होगा। इसके पश्चात् जनसम्पर्क करते हुए लोगों से मतदान की अपील की गयी।
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)