Fri. Mar 28th, 2025

ग्राम प्रधान संगठन “उ0प्र0” के प्रदेश अध्यक्ष पांडे ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को निम्नलिखित माँग को लेकर लिखा पत्र…

लखनऊ/दिनाँक 25 जून 2023

ग्राम प्रधान संगठन “उ0प्र0” के प्रदेश अध्यक्ष पांडे ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को निम्नलिखित माँग को लेकर लिखा पत्र…

 

blank

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह “पंचायतीराज ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ” को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उत्तरप्रदेश के ग्राम पंचायतों को सम्यक ढंग से बढ़ाने हेतु निम्नलिखित आदेश जारी करने हेतु कृपा करें….

1) ग्राम पंचायत एक्ट के तहत ही उत्तरप्रदेश के ग्राम पंचायतों को भी चलाया जाए,जिससे ग्राम पंचायतों में जमीनी स्तर (धरातल) पर विकास की गति बनी रहे…

2) मनरेगा का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार उत्तरप्रदेश में भी ग्राम पंचायतों को सौंपा जाए जिससे विकास कार्यों में विलम्ब न हो, और समय से कार्य पूर्ण हो जाये ,यही केंद्र सरकार की भी मंशा है कि विकास कार्य बाधित न हो…

3) गांवों में तालाबो के निर्माण के लिए अलग से धन आवंटित किया जाए तथा तालाबों व अन्य कार्यों में जेसीबी आदि प्रयोग करने की स्वीकृति प्रदान की जाए..

4) ग्राम पंचायतों के धन को दोगुना किया जाए,क्योंकि जो धन मिल रहा है वह वर्तमान में अन्य मदों के भुगतान में चला जाता है…

5) उत्तरप्रदेश के समस्त ग्राम प्रधानों को हर महीने ₹25,000 रुपये वेतन दिया जाए,तथा कार्यकाल पूरा होने पर ₹10,000 बतौर पेंशन हर महीने अलग से मद स्थापित कर दिया जाए..

ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तरप्रदेश)कौशल किशोर पाण्डेय ने विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया है कि उपरोक्त्त व्यवस्था शीघ्राति-शीघ्र लागू करने की कृपा करें…तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने की कृपा करें….

 

Related Post