लखनऊ-हुसैड़िया चौराहा/दिनांक 18 जून 2024
चौथे बड़े मंगल के तत्वाधान में संकल्प सेवा संस्थान द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया
लखनऊ। जीवन प्लाजा हुसैड़िया चौराहा पर संकल्प सेवा संस्थान द्वारा 18 जून 2024 को बजरंग बली की असीम अनुकम्पा से लगातार चौथे ज्येष्ठ मंगलवार को बड़े मंगल के तत्वावधान में भण्डारे का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर भक्तों को यथाशक्ति क्रमशः प्रथम मंगल को बूंदी प्रसाद के साथ तहरी शीतल जल, द्वितीय मंगल को बूंदी प्रसाद के साथ कढ़ी चावल शीतल जल, तृतीय मंगल को बूंदी प्रसाद के साथ पूड़ी सब्जी शीतल जल, अन्तिम मंगल को बूंदी प्रसाद के साथ छोला चावल व शीतल जल वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में नगर विकास विभाग का स्वच्छता में पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ,क्षेत्र के लोगों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। इस कार्यक्रम में भक्तजनों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था नवीन प्रकाश ने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वयं सेवियों कार्यकर्ताओ के सक्रिय सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषण की। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के सफल आयोजन से आयोजको को इससे बड़े धमार्थ कार्यक्रम आयोजन करने की प्रेरणा मिलती है।