Tue. Jan 7th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की हुई समीक्षा बैठक..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 23 सितम्बर 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की हुई समीक्षा बैठक..

जिलाधिकारी ने राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का दिया निर्देश..

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को सभी कोर्ट केस अपडेट करने का निर्देश दिया..

सिद्धार्थनगर। राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों की मासिक रिपोर्ट समय से भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे।जिलाधिकारी ने वरासत कार्यो में प्रगति लाकर पूर्ण कराये,वरासत के प्रकरण लम्बित न रहे।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विभिन्न विभागो की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आबकारी विभाग को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस तथा जनसुनवाई में आने वाले प्रार्थना-पत्रों को आईजीआरएस पर अपलोड करके शिकायतो का सही एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। हैसियत, जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्र के प्रकरण लम्बित न रहे उनका तत्काल निस्तारण कराये।

blank blank blank

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, एसओसी मेघवरण, ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इन्दुबाला सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र श्रीवास्तव, उमाकान्त मिश्रा, प्रेमसागर चौधरी, पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव, जे0ए0 रामकेवल, गंगाराम, पीताम्बर यादव, दिलीप कुमार विवेक श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464