सिद्धार्थनगर 01 अगस्त 2024
जिलाधिकारी द्वारा जनसुनाई में प्राप्त शिकायती पत्रों/सन्दर्भो के निस्तारण के संबंध में की गई समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी सि0न0 द्वारा जनसुनाई में प्राप्त शिकायती पत्रों/सन्दर्भो के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ,जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के संबध में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता से फोन कर निस्तारण के संबध में फीड बैक लिया कि निस्तारण से संतुष्ट है या नही। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि वह निस्तारण से संतुष्ट नही है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं मौके पर निरीक्षण कर नियमानुसार करे। लम्बित प्रकरणो का शीघ्र ही निस्तारण सुनिश्चित करे। गरीबो को समय से न्याय मिले यह हम सभी की प्राथमिकता है। शिकायतो के संबध में रेण्डमली मेरे द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा। तहसील समाधान दिवस एवं आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त प्रकरणो का शत-प्रतिशत समय से निस्तारण कराये। समस्त विभागध्यक्षो को निर्देश दिया कि शिकायतो की निस्तारण आख्या के साथ बैठक में प्रतिभाग करेगे।
इस बैठक में उपरोक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 राजेश मोहन, सीएमओ डा0 रजत कुमार चौरसिया,पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।