Mon. Mar 31st, 2025

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 11 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार को लेकर की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को दिया निर्देश,सभी गांवों में मैन पावर बढ़ाकर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

सिद्धार्थनगर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं क्षय रोग के संबध में जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप द्वितीय चरण संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 से 31 जुलाई 2024 तथा दस्तक अभियान दिनांक 11 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। दिमागी बुखार,एवं अन्य संक्रामक रोगो के संबध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 के मध्य दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबध में लोगो को जानकारी देगें और दिमागी बुखार, संचारी रोग के मरीज को चिन्हित करेगी। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई कराये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी गांवों में मैन पावर बढ़ाकर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये। जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्य में सुधार नही होने की दशा में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत बांसी एवं डुमरियागंज में साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, ऑगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी गण संचालित होने वाले अभियान में अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए जनपद वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाने की विशेष कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छता के प्रति स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाए। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत बुखार के रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित एवं सही उपचार कराये जाने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यक्ता है।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए.के.झा, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डा0 डी0के0चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *