सिद्धार्थनगर–18अप्रैल 2024
जिलाधिकारी व एसपी ने तहसील बांसी अंतर्गत रमवापुर दुबे में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचकर ली जानकारी
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बांसी कुणाल को निर्देश दिया कि जले हुए घरो में तत्काल राहत सामग्री/खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये.
जिलाधिकारी ने जले हुए घरो का आकलन कर रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित करे,जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली आपदा राहत धनराशि शीघ्र दिलाया जा सके.
जिलाधिकारी ने आग से जले हुए लोगो को एम्बुलेंस से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली पहुंचाया तथा मौके पर जाकर लोगो को समुचित उपचार करने हेतु निर्देश दिया.
जनपद सिद्धार्थनगर तहसील बांसी के अन्तर्गत ग्राम रमवापुर दूबे में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उप-जिलाधिकारी बांसी कुणाल को निर्देश दिया कि जले हुए घरो में तत्काल राहत सामग्री/खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये। इसके साथ-साथ जले हुए घरो का आकलन कर रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित करे। जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली आपदा राहत धनराशि शीघ्र दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगो से वार्ता कर उन्हे सान्त्वना दी। इसके साथ आग से जले हुए लोगो को एम्बुलेंस से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली पहुंचाया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली पर जाकर लोगो को समुचित उपचार करने हेतु निर्देश दिया।