Sat. Feb 1st, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन..

सिद्धार्थनगर/दिनांक–11 फरवरी 2023

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन..

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट सिद्धार्थनगर व बाह्य स्थित न्यायालय बांसी व डुमरियागंज एवं जिला कारागार सिद्धार्थनगर तथा समस्त राजस्व, चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक सिद्धार्थनगर, बडौदा यू0पी0 बैंक सिद्धार्थनगर, केनरा बैंक सिद्धार्थनगर, इंडियन बैक सिद्धार्थनगर, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया सिद्धार्थनगर, पंजाब नेशनल बैंक सिद्धार्थनगर, बैंक ऑफ इंडिया सिद्धार्थनगर एवं श्रीराम सिटी फाइनेन्स लि0 सिद्धार्थनगर) द्वारा दिनांक,11-02-2023 को प्रातः 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व सरस्वतीजी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया।

इस अवसर पर अंगद प्रसाद-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सुशील कुमार शशि पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण,आफताब आलम खानं स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर,अशाेक कुमार-नवम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-1, चन्द्रमणि विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), कु0 रिंकू अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), श्री हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-2, कामेश शुक्ला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-1, बृजेश कुमार-द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती ऋद्धा भारतीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संदीप पारचा सिविल जज (सी0डि0), सुश्री मनीषा गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) नौगढ, नवनीत कुमार सिंह न्यायिक मजिस्टेट, श्रीमती आशुनैना मौर्या सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0-01, श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा सिविल जज (जू0डि0)/ एफ0टी0सी0-02, जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत,अंजनी कुमार दूबे अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन, दिव्य प्रकाश शुक्ल महामंत्री सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन, वादकारीगण, बैंक व न्यायालय के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए 139694 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर/वापसीजर के 39 वादों में पीड़ित पक्ष को रूपयें 1,86,49,188/- प्रतिकर दिलवाया गया। समस्त मामलों में अर्थदण्ड के रूप में मु० 84,20,909.43 में वसूले गये एवं सेटलमेन्ट धनराशि के रूप में मु० 11,84,22,815/- दिलाये गये।

संजय कुमार मलिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर द्वारा प्रर्कीण फौजदारी के 01 वाद एवं आर्बिट्रेशन के 01 अन्य वाद कुल 02 वाद निस्तारित किये।

अंगद प्रसाद-प्रथम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर द्वारा पारिवारिक मामलों के 76 वाद निस्तारित किये तथा समझौता राशि के रूप में धनराशि 64,60,000/- दिया गया एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 08 मामलों का निस्तारण किया गया।

सुशील कुमार शशि, न्यायालय मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अभिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर व प्रर्कीण के कुल 39 वाद को निस्तारित करते हुए पीड़ित पक्ष को कुल 1,86,49,188/- रूपया क्षतिपूर्ति के रूप में दिलवाया गया।

अशोक कुमार-नवम, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-1 सिद्धार्थनगर द्वारा प्रर्कीण फौजदारी के 05 वाद निस्तारित किये।

मो0 शफीक, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बांसी सिद्धार्थनगर द्वारा आर्बिट्रेशन के कुल 01 वाद निस्तारित किये।

चन्द्रमणि, विशेष न्यायाधीश (एस०सी०/एस०टी० एक्ट) सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 06 वाद निस्तारित किये।

कु0 रिंकू, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर द्वारा पारिवारिक मामलों के 43 वाद निस्तारित किये तथा समझौता राशि के रूप में धनराशि 35,89,000/- दिया गया एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 06 मामलों का निस्तारण किया गया।

प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), सिद्धार्थनगर द्वारा प्रकीर्ण फौजदारी के 05 वाद निस्तारित किये।

कामेश शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-1, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 64 वाद एवं विद्युत मामलों के 18 वाद कुल 82 वाद निस्तारित किये।

श्रीमती ऋद्धा भारतीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 2409 वादों का निस्तारण किया गया।

संदीप पारचा, सिविल जज (सी0डि0), सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल वाद के कुल 15 वाद निस्तारित किये एवं अर्थदण्ड के रूप में कुल 5675799.43/- रूपये वसूले गये।

सौरभ ओझा, सिविल जज (जू0डि0), बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 759 वादों का निस्तारण किया गया।

सुश्री मनीषा गुप्ता सिविल जज (जू0डि0), नौगढ़, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 568 वादों का निस्तारण किया गया।

जावेद, सिविल जज (जू0डि0), कक्ष संख्या-दो, बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 403 वादों का निस्तारण किया गया।

नवनीत कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 912 वादों का निस्तारण किया गया।

श्रीमती आशुनैना मौर्या सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0-01, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 478 वादों का निस्तारण किया गया।

श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0-02, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 576 वादों का निस्तारण किया गया।

अखिलेश पटेल, सिविल जज (जू0डि0), डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 311 वादों का निस्तारण किया गया।

दीपेन्द्र कुमार सिंह अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-एक बांसी सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 540 वादों का निस्तारण किया गया।

आफताब आलम खान अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 01 वाद का निस्तारण किया गया।

blank

 blank blank

 

समस्त राजस्व व समस्त चकबन्दी न्यायालयों द्वारा कुल 125591 वादों का निस्तारण किया गया।

समस्त थानों द्वारा कुल 5973 वादों का निस्तारण किया गया।

टेलीफोन विभाग द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर के 28 वादों का निस्तारण किया गया।

समस्त बैंको द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 834 वादों का निस्तारण किया गया।

Related Post