Thu. Jan 16th, 2025

डुमरियागंज पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल/राप्ती नदी में डूब रहे दो नवयुवकों की नदी में कूदकर बचाई जान…

थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 18.07.2022

डुमरियागंज पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल/राप्ती नदी में डूब रहे दो नवयुवकों की नदी में कूदकर बचाई जान…

आज दिनांक 18.07.2022 को श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर राप्ती नदी में स्नानकरने/जल भरते समय दो नवयुवक क्रमशः 01.धर्मपाल पुत्र पुजारी अग्रहरि (उम्र-22 वर्ष), 02.सूरज अग्रहरि पुत्र शिवपूजन अग्रहरि (उम्र-18 वर्ष) साकिनान भंटगवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर नदी में डूबने लगे श्री संजय कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में तथा मौके पर ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी संदीप यादव, आरक्षी चन्दन सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा बहादुरी और शाहस का परिचय देते हुए राप्ती नदी में कूदकर नवयुवकों की जान बचाई गई। जिनका क्षेत्र के लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464