पीआरओ-सेल/दिनांक 04.05.21
थाना कोतवाली कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
थाना कोतवाली कपिलवस्तु पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान टीम द्वारा की गई कार्यवाही
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर* द्वारा” अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु” चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी सदर राणा महेंद्र प्रताप सिह, के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपिलवस्तु महेश सिंह द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र मे डग्गामार वाहनो व तीन सवारी वाहनो की चेकिंग व कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु दौरान चेकिंग की कार्यवाही की गयी। लाऊड हेलर के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया तथा चेकिंग के दौरान *कुल 07 व्यक्तियो से 2050/- बिना मास्क लगाये पाये जाने पर* शमन शुल्क* अदा करने के पश्चात मौके पर ही रुकसत किया गया । संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान टीम द्वारा *37वाहन से रुपया 72000/-* का ई- चालान किया गया ।
*चेकिंग टीम* –
1- महेश सिंह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर। 2–उ0. नि0. किशोरी लाल 3-उ0. नि0.संजीव शुक्ला 4-उ0.नि0.अवधेशकुमार सिह 5- का0. सलीम अहमद 6- का0. हिमांशु सिह
*चेकिंग परिणाम* –
37वाहन का 72000/-रुपये ई- चालान पेंडिंग ।
कोरोना वायरस सम्बन्धित
07 व्यक्तियो से 2050/- रुपये समन शुल्क।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा…)