Thu. Feb 6th, 2025

नेपाल बॉर्डर पर बाल तस्करी रोकने के लिए बढ़नी रेलवे स्टेशन पर ऑटो ड्राइवरो व वेंडरों को किया गया जागरूक

बढ़नी-सिद्धार्थनगर/दिनाँक-21 फरवरी 2023

नेपाल बॉर्डर पर बाल तस्करी रोकने के लिए बढ़नी रेलवे स्टेशन पर ऑटो ड्राइवरो व वेंडरों को किया गया जागरूक

सिद्धार्थनगर। नेपाल बॉर्डर से सटे बढ़नी रेलवे स्टेशन पर बाल सहायता समूह व प्लान इंडिया के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो ड्राइवर, वेंडर व अन्य को बाल तस्करी रोकने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बच्चो को को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्टेशन में बने बाल सहायता समूह के गठन के बारे में बताया बच्चो की सुरक्षा में रेलवे किस तरह मदद कर रहा है।

इस अवसर पर एसएसबी 50वी बटा0 से अंगराज सिंह ने मानव तस्करी की वर्तमान स्थिति साझा की बताया की प्रतिदिन इस तरह की घटनाये बढ़ रही है। इसे रोकने में ट्रांसपोर्टर विभाग और ऑटो ड्राइवर, वेंडरो की भूमिका प्रमुख हो सकती है, क्योकि यह लोग रोज बहुत से लोगो से मिलते है और आने जाने वालो पर निगाह रहती है।

इसके साथ प्लान इंडिया ने सभी को हेल्पलाइन नंबर 112, 139, 1098, 1090,1930, 1903 का बारे में बताया, इसके साथ अगर कोई बच्चा घर से पलायन करके आता है, मिसिंग हो जाता है तब उसे कैसे सहायता प्रदान की जाएगी । प्लान इंडिया के पूंछे गए सवाल पर वहां मौजूद कुछ ऑटो ड्राइवरो ने बताया की कभी कभी बच्चे बिना बताये घर से रेलवे स्टेशन के पास आ जाते है, लेकिन हम लोगो को इसकी जानकारी नहीं थी कि उसकी मदद कैसे करे।

वेण्डर मनोज ने बताया कि कभी कभी रात में महिला या बच्ची मिलने पर परेशानी होती है क्योकि रेलवे में भी महिला कर्मचारी नहीं है,लोगों ने बताया कि यहां स्टेशन पर बच्चो के लिए एक सेण्टर भी होना चाहिए। जहां पर हम उन्हें सुरक्षित तरीके से सेंटर पर मौजूद जिम्मेदार व्यक्ति को सौंप सकें।

 

blank blank blank

इस बैठक में बढ़नी स्टेशन मास्टर अशोक कुमार,एसएसबी 50वी बटा0 के सब इंस्पेक्टर अंगराज सिंह, आरपीएफ बढ़नी सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, प्लान इंडिया से प्रसून शुक्ल, शिवनंदन यादव, विजय शंकर व ऑटो ड्राइवर ऋतुराज, करन गौड़, सलीम व अन्य लोग शामिल हुए।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464