दिनांक:- 11.12.2020
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध गोष्ठी कर समस्त पुलिस अधि0/कर्मचारीगण की बैठक कर
दिये निम्न आवश्यक दिशा निर्देश
*रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर महोदय द्वारा* दिनांक 10.12.2020 को की गई अपराध गोष्ठी में “धारा 107/116/117 सीआरपीसी व धारा 122 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही, बीट-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, गुण्डा/जिला बदर, बीट सूचना के सम्बन्ध में कार्यवाही व आम जनमानस में पुलिस की छबि सुधारने व आम जनमानस से अच्छा व्यवहार करने” के सम्बन्ध में दिये गये आदेश निर्देश को आज दिनांक को समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा अवाप्ने अधीनस्थ कार्य कर रहे समस्त पुलिस अधि0/कर्मचारीगण की बैठक कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये आदेश-निर्देश को समस्त अधि0/कर्मचारीगण को अवगत कराया गया । तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा महिला हेल्पडेक्स पर महिला आरक्षियों को उनकी डियूटी/कर्तव्यों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया । आयोजित मीटिंग में समस्त उ0नि0गण, मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण व महिला आरक्षीगण मौजूद रहें।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)