सिद्धार्थनगर/दिनांक 24 दिसम्बर 2020
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर प्रातः10ः30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

दिनांक 25.12.2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों पर प्रातः 10ः30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रत्येक विकास खण्ड कृषि विभाग द्वारा आयोजित कराया जायेगा। इसमें सहकारिता, पशु पालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना विभाग आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्डों पर 500 किसानों को प्रतिभाग कराया जायेगा। गोष्ठी कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से 11ः45 बजे तक सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इसके पश्चात मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मध्यान्ह 12ः00 बजे से किसानों को आनलाइन सम्बोधित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जनपद के जन-प्रतिनिधिगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
(News 17 india एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)