Wed. Jan 15th, 2025

भरोहिया प्राचीन शिव मंदिर को जिला पंचायत राज्य अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने कराया सैनिटाइजर

गोरखपुर/खजनी
भरोहिया 13/06/020

भरोहिया प्राचीन शिव मंदिर को जिला पंचायत राज्य अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने कराया सैनिटाइजर

गोरखपुर।प्राचीन मंदिर भरोहिया शिव मंदिर क्षेत्र खजनी में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने ग्राम पंचायत भरोहिया में स्वंय उपस्थित होकर मौके पर पंचायत राज की सफाई कर्मियों की टीम के साथ पहुचकर सोडियम हाइपो क्लोराइड से स्प्रे मशीन से पूरे मंदिर परिसर के साथ में धर्मशाला तथा बैठने वाले स्थलों हैंड पम्पों मंदिर की घंटियों गेट मुख्य द्वार पर सेनीटाइज कराया गया।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत खजनी योगेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक 2 दिन के अंतराल पर सफाई कर्मियों से सैनिटाइजेशन की कार्रवाई कराते रहें जिसके लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट विकासखंड मुख्यालय को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर साथ में बच्चा सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ग्राम प्रधान अरविंद तिवारी पंचायत सचिव बलराम शर्मा खंड प्रेरक अतुल सिंह ओडीएफ टीम लीडर बबलू निषाद एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464